बैतूल -: जिले के भीमपुर तहसील में लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही से उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब तहसील कार्यालय के तहसीलदार को ही 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की तीन में रंगेहाथों धर दबोचा। तहसीलदार भगवानदास तंखानिया ने एक दुकानदार से दुकान को सील करने के बाद उसे दुकान पूनः खोने का आश्वासन देकर 10000की रिश्वत की मांग की थी जिसे आज लोकायुक्त ने रंगेहाथ दबोच लिया है । हालांकि अभी भी लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है। आगे देखना होगा कि और भी क्या कुछ खबर निकल कर आती है।।
0 टिप्पणियाँ