Subscribe Us

Responsive Advertisement

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 115 आवेदकों ने सुनाई समस्यायें

संबंधित अधिकारियों को दिये गये प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

कटनी :- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिले भर से लगभग 115 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये संबंधितों विभागों को प्रेषित किया गया है।

            जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 115 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया। इन आवेदनों में संस्थागत वित्त के 16, एसडीएम कटनी के 14, तहसीलदार कटनी ग्रामीणनगर निगमविद्युत विभाग से संबंधित 8-8 आवेदनजिला पंचायत और रीडर टू कलेक्टर से संबंधित 7-7, तहसीलदार बहोरीबंद के 6, तहसीलदार स्लीमनाबाद और नायब तहसीलदार पहाड़ी के 5-5, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित 4, एस डी एम विजयराघवगढ़जनपद पंचायत कटनीनायब तहसीलदार बाकललीड बैंक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित 3-3 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार आदिम जाति कल्याण विभागजनपद पंचायत ढीमरखेडातहसीलदार कटनी शहरीतहसीलदार ढीमरखेड़ातहसीलदार बरहीतहसीलदार रीठीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 2-2 आवेदनआनंद विभागउद्यानिकी विभागएसडीएम बहोरीबंदखनिज विभागखाद्य विभागजनपद पंचायत बहोरीबंदजनपद पंचायत रीठीतहसीलदार बडवारापशु  चिकित्सा विभागलोक सेवा प्रबंधनशिक्षा विभागशस्त्र शाखाश्रम अधिकारी और सामान्य शाखा से संबंधित 1-1 आवेदन जनुसनवाई में लिये गये। इन प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ