संबंधित अधिकारियों को दिये गये प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
कटनी :- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिले भर से लगभग 115 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुनते हुये उनके आवेदन लिये। उन्होने प्राप्त प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये उनके यथोचित् निराकरण करने के लिये संबंधितों विभागों को प्रेषित किया गया है।
जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 115 आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया। इन आवेदनों में संस्थागत वित्त के 16, एसडीएम कटनी के 14, तहसीलदार कटनी ग्रामीण, नगर निगम, विद्युत विभाग से संबंधित 8-8 आवेदन, जिला पंचायत और रीडर टू कलेक्टर से संबंधित 7-7, तहसीलदार बहोरीबंद के 6, तहसीलदार स्लीमनाबाद और नायब तहसीलदार पहाड़ी के 5-5, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित 4, एस डी एम विजयराघवगढ़, जनपद पंचायत कटनी, नायब तहसीलदार बाकल, लीड बैंक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित 3-3 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार आदिम जाति कल्याण विभाग, जनपद पंचायत ढीमरखेडा, तहसीलदार कटनी शहरी, तहसीलदार ढीमरखेड़ा, तहसीलदार बरही, तहसीलदार रीठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 2-2 आवेदन, आनंद विभाग, उद्यानिकी विभाग, एसडीएम बहोरीबंद, खनिज विभाग, खाद्य विभाग, जनपद पंचायत बहोरीबंद, जनपद पंचायत रीठी, तहसीलदार बडवारा, पशु चिकित्सा विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, शिक्षा विभाग, शस्त्र शाखा, श्रम अधिकारी और सामान्य शाखा से संबंधित 1-1 आवेदन जनुसनवाई में लिये गये। इन प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ