कटनी :- पुलिस मुख्यालय से मिली जिले को स्पीड राडार गन का इस्तेमाल अब कटनी पुलिस करने लगी है जिसकी शुरुआत आज एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए किया। आपको बता दें स्पीड गन के 15 मिनट के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे... हालांकि एसपी ने डेमो दिया इसलिए इन सभी वाहनों को नोटिस भेजा जाएगा वही अगली बार से चालान भेजा जाएगा. इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे शहरी क्षेत्र में अधिकतर स्पीड 50 किलोमीटर पर घण्टे तय है यदि इसमे घटाने बढ़ाने की आवश्यकता लगती हैं तो किया जाएगा डेमो दौरान एक पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट का दिखा जिसका चालान कटवाया गया है हमारी नजर में नियम सभी के लिए बराबर है... फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड गन मशीन दुर्घटनाओं को रोकने में कितनी कारगार साबिर हो पाती हैं।
1 टिप्पणियाँ
Bhai ab aap ye bhi to janta ko bata de ki vo helmet lagae ki mask pahne
जवाब देंहटाएं