Subscribe Us

Responsive Advertisement

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ।

कटनी :- शासकीय महाविद्यालय बड़वारा कटनी में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीडा विभाग द्वारा बालिकाओं हेतु 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक -12/03/2021 से किया जा रहा है । डॉ . आदित्य गढ़ेवाल . क्रीडा अधिकारी के मार्गदर्शन में  चंदन चक्रवर्ती , जिला कुश्ती कोच द्वारा छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं । शिविर में भाग लेने हेतु छात्राएं काफी उत्साहित हैं । प्रतिदिन महाविद्यालय की लगभग 40-50 छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल होकर आत्म रक्षा के कौशल एवं तकनीक सीख रही हैं । महाविद्यालय की छात्राओं के साथ - साथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा एवं शासकीय आदर्श विद्यालय बड़वारा की छात्राएं भी प्रशिक्षण में शामिल हो रही हैं । प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का भी समय समय पर सहयोग प्रदान होता रहता है । छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण के साथ - साथ मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है । शिविर में शामिल हो रही छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .आर.एस.त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का समापन समारोह जिला खेल अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की उपस्तिथि में दिनांक - 27/03/2021 को किया जायेगा । समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप् कर रहीं समस्त बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ