Subscribe Us

Responsive Advertisement

शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

कटनी/बड़वारा -: कटनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के द्वारा दिनांक 12/03/2021 से 26/03/2021 तक 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन दिनांक 27/03/2021 को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय भार जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुरवेती  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी ने की।

अतिथियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विषय में जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने भी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता पर चर्चा की। उक्त शिविर में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने शामिल होकर आत्मरक्षा की तकनीकें सीखीं। बड़वारा के मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय की 15 छात्राएं भी शिविर में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के प्रभारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आदित्य गढ़ेवाल के मार्गदर्शन में श्री चंदन चक्रवर्ती, जिला कुश्ती कोच के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई।  समापन समारोह में समस्त प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन डॉ. जगदीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पांडेय,लवकुश सिंह, सुशील दुबे, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. रामनरेश वर्मा, डॉ. जगदीप दुबे,  पिंकी श्रीवास्तव,तोषी पटेल, रामकिशोर आर्य,मनीष पांडे, मुकेश झरिया,अनुपमा किरो, सोनम रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ