कटनी- जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में आज दिनांक 6 मार्च दिन शनिवार को सायं काल 4:00 बजे तक अंतिम नामांकन प्रक्रिया सूची में चुनाव लड़ने वालों अधिवक्ताओं ने अपने अपने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए । अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट संतोष परोहा ,एडवोकेट अमित शुक्ला, एडवोकेट ललित कुमार त्रिपाठी, एडवोकेट मनोज कुमार सोनी एवं एडवोकेट राकेश कुमार यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।इसी तरह सचिव पद हेतु रवि प्रकाश ठाकुर, एडवोकेट अनादि निगम, एडवोकेट अनिल सिंह सैंगर, एडवोकेट मथुरा प्रसाद तिवारी ,एडवोकेट रविंद्र कुमार गुप्ता । उपाध्यक्ष पद हेतु मनोज कुमार गर्ग ,एडवोकेट रविंद्र कुमार जयसवाल ,एडवोकेट राजेश कुमार लखेरा ,एडवोकेट निर्मल कुमार दुबे ,एडवोकेट अजय कुमार पांडे ,एडवोकेट राजेश कुमार मिश्रा । सह-सचिव पद हेतु एडवोकेट शारदा त्रिपाठी, एडवोकेट जीत नारायण जायसवाल ,एडवोकेट सुशील कुमार बड़गैया,एडवोकेट बलराम गुप्ता एडवोकेट कृष्ण कुमार गुप्ता ।कोषाध्यक्ष पद हेतु मीत धवल ,अभिषेक पांडे (मोनू ),दिनेश कुमार निगम। पुस्तकालय प्रभारी पद हेतु विकास कनौजिया, प्रकाश भूमिया ,एडवोकेट संदीप नायक एडवोकेट नानक राम देवानी। एवं कार्यकारिणी सदस्य हेतु एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी(बजाज), वीरेंद्र कुमार मिश्रा ,एडवोकेट मीना सिंह बघेल, अनुज कुमार तिवारी, अजय कुमार जयसवाल , रणजीत चौहान ,एडवोकेट रघुवीर सिंह राजपूत, दुष्यंत गुप्ता, एडवोकेट दिलीप शुक्ला आदि अधिवक्ताओ ने 19 मार्च को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ कटनी के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट विपिन द्विवेदी ,एडवोकेट धनेश नायक व निर्वाचन अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ कटनी एडवोकेट आर पी चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ कटनी में होने वाले चुनाव में प्रत्येक पदों के लिए बहुकोणी मुकाबला होगा । यह चुनाव निश्चित तौर पर सरल व शांति प्रक्रिया से करवाये जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ