Subscribe Us

Responsive Advertisement

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये शेड्यूल जारी

कटनी - कोविड-19 टीकाकरण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक निर्धारित शेड्यूल तैयार कराया गया है। यह शेड्यूल 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 59 वर्ष तक के चिन्हित बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों के लिये तैयार किया गया है। जिसमें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन और ऑन-साईट रजिस्ट्रेशन के विषय में भी जानकारी दी गई है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या ने जानकारी देते हुये बताया कि शासकीय चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा। निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका लगवाने का शुल्क प्रति हितग्राही 250 रुपये लगेगा। 45 से 59 वर्ष तक के को-मॉर्बेटि (20 प्रकार की बीमारियों से पीडि़त) हितग्राहियों के लिये रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिसनर का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। इन दो श्रेणी के व्यक्तियों का टीकाकरण मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाशों पर नहीं होगा।

            टीकाकरण के लिये बनाये गये शेड्यूल के अनुसार 19 साईट्स पर बुधवारगुरुवारशनिवार और सोमवार को टीकाकरण किया जायेगा। यहां पर टीकाकरण कराने के लिये प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हितग्राही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा।

            इन 19 टीकाकरण स्थल में जिला चिकित्सालय कटनीसिविल अस्पताल विजयराघवगढ़सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबादप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाकलप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिनगौड़ीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमोरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढीमरखेड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कछारगांवप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवाराशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद शामिल हैं।

            3 निजी चिकित्सालयों में भी कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। यहां पर महज ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हितग्राहियों का टीकाकरण होगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रातः 9 बजे शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। निजी अस्पतालों में गुरुवारशनिवारसोमवार और बुधवार को कोविड-19 का वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। इनमें चाण्डक हॉस्पिटल कटनीएमजीएम हॉस्पिटल कटनी और धर्मलोक हॉस्पिटल कटनी शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ