Subscribe Us

Responsive Advertisement

20 मार्च को 74 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका,60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक महज आधार कार्ड ले जाकर करवा सकते हैं वेक्सीनेशन

कटनी
- कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी आये, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है कि वे महज आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है और आपके स्वास्थ्य के लिये जरुरी भी है।

            20 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा 74 केन्द्रों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी 74 केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक सिर्फ आधार कार्ड ले जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। वहीं 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के वे लोगजो चिन्हित बीमारियों से ग्रस्त हैंवे रजिस्टर्ड प्रेक्टिसनर डॉक्टर का प्रमाण पत्र लेकर टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

कटनी श्हारी और ग्रामीण क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            कटनी जनपद के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में जिला अस्पतालअर्बन पीएचसी प्रेम नगरअर्बन पीएचसी लखेरानिजी अस्पतालों में चाण्डक हॉस्पिटलधर्मलोक हॉस्पिटल और एमजीएम हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा। वहीं कटनी कन्हवारा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में टीकाकरण किया जायेगा।

बड़वारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीएसएचसी अमाड़ीएसएचसी सकरीगढ़एसएचसी भजियाएसएचसी परसेलएसएचसी बिजौरीएसएचसी विलायतकला और एसएचसी पथवारी में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य होगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

            जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंदपीएचसी स्लीमनाबादपीएचसी बाकलपीएचसी तेवरीएसएचसी मसंधाएसएचसी कुआंएसएचसी बंधी स्टेशनएसएचसी बम्हौरीएसएचसी मोहनियाएसएचसी मोहतरा और एसएचसी कौडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का टीकाकरण होगा।

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापानपीएचसी ढीमरखेड़ापीएचसी कछार गांवएसएचसी इटावाएसएचसी महनेरएसएचसी भानपुर कलाएसएचसी कनौजाएसएचसी इमलियाएसएचसी बिहरियाएसएचसी शुक्ल पिपरियाएसएचसी कटरियाएसएचसी झिन्ना पिपरियाएसएचसी गौराएसएचसी अतरसूमाएसएचसी मुरवारीएसएचसी गनियारीएसएचसी झिर्री में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।

रीठी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठीपीएचसी बिलहरीएसएचसी उमरियाएसएचसी देवरी कलाएसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा में 20 मार्च को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत एसएचसी जुहलाएसएचसी पडरियाएसएचसी हरदुआएसएचसी कैलवारा खुर्द और कोडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीन लगाया जायेगा।

बरही क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहीएसएचसी करौंदी खुर्दएसएचसी कुआंएसएचसी खितौलीएसएचसी पिपरिया कला और एसएचसी बगैहा में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़पीएचसी कैमोरपीएचसी सिनगौड़ीएसएचसी भैंसवाहीएसएचसी कारीतलाईएसएचसी हन्तलाएसएचसी बनजारी और एसएचसी देवराकला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ