कटनी - बुधवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या ने बताया कि कटनी जिले में 17 मार्च को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 2038 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। इसमें 50 फ्रंटलाईन फ्रंट लाईन वर्कर्स और 51 हेल्थकेयर वर्कर्स फर्स्ट डोज लगाया गया है। इसी प्रकार 33 हेल्थकेयर वर्कर्स और 469 फ्रंटलाईन वर्कर्स को सेकेण्ड डोज का टीकाकरण किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 1203 सीनियर सिटिजन्स और 45 से 59 आयु वर्ष के चिन्हित 232 व्यक्तियों को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है।
बुधवार को कोविड-19 वेक्सीनेशन के तहत जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्दग गोमे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होने कोविड-19 के टीके का दूसरा डोज लगवाया।
0 टिप्पणियाँ