कटनी - कोविड-19 का संक्रमण ना फैले इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा रोको-टोके अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्धेनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने और सतत् रुप से अपने हाथ साफ करने के विषय में जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के द्वारा धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अन्तर्गत मास्क ना लगाने वालों पर भी कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाने का कार्य सतत् रुप से किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क घूमने वालों में 280 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाते हुये 28 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है।
नगर निगम के अमले द्वारा शुक्रवार को सुबह से कैम्पेन चलाकर 104 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा 21 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इस तरह 125 लोगों से 12 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई है।
तहसीलदार मुनौव्वर खान ने बताया कि कोतवाली के सामने एसडीएम बलबीर रमन और सीएसपी शशिकांत शुक्ला की उपस्थिति में 76 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। जिससे 7600 रुपये की वसूली बिना मास्क घूम रहे लोगों से की गई। विजयराघवगढ़ में भी 55 लोगों पर जुर्माना लगाते हुये 5500 रुपये की राशि वसूल की गई। रीठी में बिना मास्क घूमने वाले 24 लोगों पर कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही सभी तहसीलों, विकासखण्डों में राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास के अमले द्वारा सतत् रुप से मॉनीटरिंग करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ