कटनी - जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि अभियान के तहत 15 मार्च को आबकारी विभाग द्वारा बहोरीबंद क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. केवट एवं ममता अहिरवार के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में दल द्वारा बहोरीबन्द क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिहुडी में आबकारी उडनदस्ता की संयुक्त ए तथा बी टीम द्वारा 50 पाव देशी मदिरा जप्त की गई है। इस कार्यवाही में 1 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत आरोपी नीता रैदास आत्मज पंचम लाल रैदास उम्र 42 वर्ष निवासी सिहुडी थाना बाकल के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में जप्त की गई मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 4 हजार 655 रूपये है।
0 टिप्पणियाँ