आसानी से एक्सेस कर सकते हैं जनसम्पर्क कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स
कटनी :- आज के दौर में सूचना ही शक्ति है। यह शक्ति तभी प्रभावी है, जब तथ्यपूर्ण सूचनाओं का संप्रेषण हो, ना कि भ्रामक सूचनाओं का। शासन प्रशासन के द्वारा जनहित में लिये जा रहे निर्णयों की जानकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन जारी हो रहे दिशा-निर्देशों को जनसामान्य के लिये उपलब्ध कराने की दिशा में जनसम्पर्क कटनी द्वारा यह प्रयास किया गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के सहयोग से जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.katni.nic.in में जनसम्पर्क कॉर्नर बनाया गया है।
जनसम्पर्क कॉर्नर में क्लिक करके आप जिला जनसम्पर्क कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं जनसम्पर्क कटनी के ब्लॉग dprokatni.blogspot.com पर सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। इतना ही नहीं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जारी की जा रही ई-मैग्जीन्स भी जनसम्पर्क कॉर्नर पर अपलोड की जा रही है। जनसम्पर्क कॉर्नर में पहुंचने के लिये आप सीधे इस लिंक http://bit.ly/3rSube5 पर भी क्लिक कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ