कटनी - : गुरुवार को संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर अपने विजिट पर कटनी पहुंचे। उन्होने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कोर्ट, कलेक्टर कोर्ट और रिकॉर्ड रुम का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहै।
अपने रिव्यू के दौरान कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कोर्ट और एडीएम कोर्ट के प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि अपीलीय आदेशों की प्रतिलिपि संबंधित अधीनस्थ न्यायालय को अवश्यक भेजें। आरसीएमएस पोर्टल, आबादी सर्वे की जानकारी भी कमिश्नर ने ली। अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश उन्होने दिये। विभागीय जांच के पुराने प्रकरणों की समीक्षा भी कमिश्नर ने की। उन्होने कहा कि विभागीय जांच के प्रकरणों को अधिक समय तक लंबित नहीं रखें। यथोचित् कार्यवाही कर निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। विभागीय जांच के मामलों में गति लाते हुये लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी अपने विजिट में कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने दिये।
मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण सही समय पर अग्रेषित करने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। उन्होने शस्त्र लाईसेन्स का नेशनल डेटाबेस में अनिवार्यतः एन्ट्री करने के निर्देश दिये। साथ ही विस्फोटक लाईसेन्स वाले स्थानों का स्थल निरीक्षण अनिवार्यतः सुनिश्चित कराने के लिये आदेशित भी किया।
खाद्यान्न आवंटन और अन्न उत्सव के विषय में जानकारी भी संभागायुक्त ने कलेक्टर से ली। उन्होने कहा कि अन्न उत्सव में अधिक से अधिक खाद्यान्न का उठाव हो, इसके लिये पृथक से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। गेहूं उपार्जन की तैयारियों के विषय में भी संभागायुक्त ने जाना। पेंशन के प्रकरणों का रिव्यू करते हुये श्री चन्द्रशेखर ने निर्देश दिये कि पेंशन प्रकरण लंबित ना रहें, एैसा कार्य करें।
लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश संभागायुक्त श्री चन्द्रशेखर ने अपने विजिट के दौरान कलेक्टर को दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं। इस कार्य में लोक सेवा केन्द्रों को भी जोड़ें।
जिला पंचायत के कार्यों का रिव्यू भी अपने दौरे में संभागायुक्त ने किया। उन्होने अधिकारियों, कर्मचारियों को, जहां वे बैठते हैं, वहां पर उनकी नेम प्लेट और जॉब चार्ट लगवाने के निर्देश दिये। साथ ही अग्रिम राशियों के समायोजन के लिये भी निर्देशित किया। मनरेगा की प्रगति की समीक्षा भी सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे से कमिश्नर ने की। इस दौरान उन्होने सीएम हेल्पलाईन, स्ट्रीट वेण्डर, स्वसहायता समूहों के लिंकेज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य बिन्दुओं का रिव्यू भी किया।
0 टिप्पणियाँ