Subscribe Us

Responsive Advertisement

प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैलियों के माध्यम से दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश।

कटनी - स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधियों से नागरिकों को अवगत करानें तथा स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु निगम प्रशासन एवं नियुक्त एजेंसी के सदस्योें द्वारा स्वच्छता चेंपियन्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में रोजाना वार्डो में जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन मे विगत दिवस निगम प्रशासन एवं नियुक्त एजेंसी के माध्यम से रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज क्षेत्र में प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाकर वार्ड वासियों को घरों से निकलने वाले कचरे को यहां वहा न डालकर उसे निगम के कचरा संग्रहरण वाहन में ही डालनें, पालीथिन एवं अमानक प्लास्टिक से होनें वाले नुकसान के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उनका उपयोग न करनें, सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखनें, गीले कचरे से घर पर ही जैविक/मटका खाद तैयार किये जानें, घरों के आसपास गंदगी न करनें व स्वच्छता संबंधी समस्या के घर बैठे ही समाधान हेतु स्वच्छता एप का उपयोग करनें की अपील की गई।
महात्मा गांधी वार्ड में स्वच्छता गीत गाकर आयोजित किया गया नुक्कड नाटक।
स्वच्छता का संदेश आम नागरिकों में प्रसारित कर नगर की सफाई व्यवस्था में उनकी अहम भूमिका हेतु गीत संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नोडल अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः महात्मा गांधी वार्ड में निवर्तमान पार्षद श्रीमती जानकी राजाराम यादव एवं समाज सेवी उषा जैन सहित वार्ड दरोगा एवं स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति में लाल बिल्डिंग के पास गीत-संगीत एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से कोविड -19 कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों, धरों से निकलनें वाले कचरों क विभिन्न प्रकारों से अवगत कराते हुए कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखनेें तथा निगम के कचरा वाहन में ही देने, जल स्रोतों के आसपास कचरा न फैलाकर नगर की सफाई व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानें की अपील की गई |  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ