Subscribe Us

Responsive Advertisement

सोता रहा खनिज विभाग पुलिस ने मध्यरात्री पकडे अवैध उत्खनन करते चार आरोपियों सहित जेसीबी,डंफर व चार पहिया वाहन। कटनी॥ जिले में

कटनी -: जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं जहां चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं जिले  अवैध उत्खनन व परिवहन व अपराधिक घटनाओं में और भी इजाफा हो रहा है। जिले भर में अवैध रेत परिवहन एवं मूरूम उत्खनन का काम जोरो पर चल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में खनिज विभाग का पखवाड़ा भी नाकाफी साबित हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात सें लगाया जा सकता है की खनन माफिया थाने सें चंद कदमों की दूरी पर उत्खनन कर रहे और किसी कों इस बात की जानकारी नही जिससे जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनिज विभाग कें द्वारा की जा रही करवाई व सख्ती महज दिखावा ही है। वही जब इस संबंद्ध में खनिज विभाग कें अधिकारी सें जानकारी मांगी गई तो उनका साफ कहना था की कटनी जिले कें अवैध उत्खनन कों खनिज विभाग नही रोक सकता है ! जिससे अधिकारियों की मंशा कें साथ कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे है ! अपराधियों एवं अवैध रेत कारोबारियों पर किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके चलते इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। यह पूछने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आ रहा कि आखिर अवैध उत्खनन कौन कर रहा है । खनिज अधिकारी कार्रवाई के नाम पर महज कॉलम पूर्ति कर कागजी आंकड़े बढ़ाने का काम कर रहे है ! छुट-पुट वाहनों को पकड़कर विभागीय अमला अपना लक्ष्य पूरा करने की कवायद करता नजर आ रहा है। जबकि बड़े कारोबारी धड़ल्ले से  उत्खनन व परिवहन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। यह पूरा मामला विगत 4 दिनों से लगातार चल रहा है माधव नगर थाने के पीछे बॉक्साइट के अवैध उत्खनन की सूचना रात 1:30 बजे पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलहरी चौकी प्रभारी को तैयार किया चौकी प्रभारी ने अपनी टीम तैयार करके एक जेसीबी एक डंपर एवं एक कार जो कि अवैध उत्खनन वाले माफिया की थी बिलहरी चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए माधवनगर थाने को सौंपा पुलिस अधीक्षक कि इसमें सराहनीय भूमिका रही माधव नगर थाने की नाक के नीचे कई दिनों से चल रहा था अवैध उत्खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसा गया एवं चार लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया सुनील तिवारी शिव कुमार यादव वीरेंद्र प्यासी अविनाश राय 379 34 53 मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया  सवाल यह भी है की आखिरकार पुलिस अधीक्षक कों रात 1:30 बजे अवैध उत्खनन को लेकर दूसरे थाना क्षेत्र के स्टाफ को कार्यवाही कें लिए क्यो कहना पड़ा ?  फिलहाल यह जाँच का विषय है ?

हालांकि जिले में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन किसी से छुपा नही है मगर इस तरह एक जिम्मेदार विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा अपनी संलिप्तता साफ जाहिर करता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ