कटनी -: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन मे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव माननीय संजय कस्तवार ,माननीय कौशिक जी विधिक अधिकारी के नेतृत्व में पीएलबी मनीषा प्यासी द्वारा साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गुलवारा में किया नालसा की नीति और निर्देशों के बारे में बताते हुए कानून के प्रति जनता को जागरूक किया साथ ही बताया कि गरीब और बेसहारा और कमजोर वर्ग के लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क वकील मुहैया कराया जाता है साथ ही आपके विवादों का समाधान करने के लिए लोक अदालत का आयोजन माह के आखरी शनिवार को किया जाता है साथ ही बताया कि गरीब जनता को विधिक सेवा व अपने चल रहे केशो को सरल और सुगमता से जानने के लिए ई सेवा केंद्र एवं ई न्यायालय की जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्विस मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लागू कर दी गई है जिससे आप अपने केस की जानकारी किस राज्य में किस अदालत में किस जज के समक्ष है यह सभी जानकारी आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपके समय और पैसों की बचत होती है साथ ही सहायक सचिव विजय हल्दकार ने असंगठित श्रमिकों के लिए जानकारी प्रदान की साथ ही वहां पर आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस कार्यक्रम में
पूजा चक्रवर्ती , राजकुमारी राजपाल, सुशीला तिवारी, स्नेह लता तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, मीना बाई, मीना बाई हलदकार, अनीता राजपाल, सुभद्रा राजपाल, हरकेश रजक, नारायण प्रसाद तिवारी की उपस्थिति रही ।।
0 टिप्पणियाँ