कटनी :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कटनी कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने अर्चना केवट को 1 दिन के लिए कलेक्टर बनाया वही जिला प्रशासन की पहल से प्रेरणा लेकर बड़वारा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि शंकर पांडे ने महिलाओं के प्रति समाज के भीतर सकारात्मक विचार उत्पन्न करने के लिए अमृता सिंह को एक दिन के लिए अपना पदभार सौंपा है अमृता बड़वारा परियोजना क्षेत्र के पठरा ग्राम के आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर काम कर रही लीला सिंह की पुत्री है जो पूर्व में दसवीं कक्षा में टॉप किया था और अब आईएएस बनने का सपना देख रही है इसकी जानकारी जैसे ही परियोजना अधिकारी रवि शंकर पांडेय को लगी तो उन्होंने अमृता का मनोबल एवं समाज के भीतर अमृता जैसी अन्य बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज अपना 1 दिन का पदभार देने का निर्णय लिया प्रभार मिलते ही अमृता सुपरवाइजरो के साथ बैठक कर आंगनवाड़ी केंद्रों को समय पर खोले जाने एवं स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश दिए
यह पहल उन युवतियों का हौसला बुलंद कर रही है जो अमृता जैसे आईएएस - आईपीएस बनने का ख्वाब सजोने में जुटे हुए है।।
0 टिप्पणियाँ