कटनी /बड़वारा :- एनएसयूआई बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल बड़वारा महाविद्यालय पहुंच कर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हर बार इस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में दिया जाता है जो उचित नहीं है बड़वारा महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं कोसों दूर से पढ़ाई करने आते हैं साथ ही अधिकांश विद्यार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं ऐसे में जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाना छात्रों के लिए निम्न समस्याओं का सबब बन सकता है साथ ही कोरोनावायरस के कारण जो संपूर्ण देश तालाबंदी हुई थी उसकी वजह से छात्रों की काफी पढ़ाई अभी प्रभावित हुई है इसे ध्यान में रखते हुए आगामी परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए ताकि छात्र छात्राओं को अध्ययन करने के लिए समय मिल सके | हालांकि प्राचार्य इस मांग को जायज मानते हुए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कर जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया है
0 टिप्पणियाँ