Subscribe Us

Responsive Advertisement

प्रमुख सचिव शाह ने एसडीएम ढीमरखेड़ा की गतिविधियों को सराहा

कटनी - महिला एवं बाल विकास के राज्य स्तरीय वी.सी. में ढीमरखेड़ा एस.डी.एम. सपना त्रिपाठी की सराहना प्रमुख सचिव अशोक शाह एवं आयुक्त स्वाती मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा की गई। मुख्य रूप से बच्चों में कुपोषण निवारण में भूमिका एवं मोटे अनाज की रेसिपी आंगनबाड़ी केन्द्रों में लागू कराना तथा निगरानी के रूप में स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के साथ भोजन करना के संबंध में। प्रमुख सचिव द्वारा यह कहां गया कि ऐसे ही प्रदेश के सभी एस.डी.एम. कार्य करें तो, जल्द ही बच्चों में कुपोषण में काफी कमी आयेगी।

उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा परियोजना अंतर्गत एस.डी.एम. द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के कुपोषण मुक्ति कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। इनके अथक प्रयास से 03 माह में 225 बच्चें कुपोषण से मुक्त हुये है।

ढीमरखेड़ा में इनके द्वारा कुपोषित बच्चों के लिये स्नेह कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जा रहा हैवर्तमान समय में 80 गंभीर कुपोषित बच्चों को 31 मार्च 2021 तक स्वस्थ्य करने का जिम्मा लिया गया है। अभियान के अंतर्गत तहसीलदारसी.ओ. जनपद एवं शासकीय कर्मचारियों के सहयोग से 04 किं्वटल विशेष रेडी टू ईट का पैकिट गेंहूचनामूंगफलीशक्कर से तैयार कराकर बच्चों के परिवार को प्रदाय किया गया है। केन्द्र की आंगनबाड़ी सहायिका निरंतर प्रति दिवस बच्चों के घर 2 घंटे उपस्थित होकर बच्चे की मां को समझाईश देती हैंइन बच्चों को विशेष मालिश का तेल एवं मल्टी विटामिन दवा भी उपलब्ध कराया गया है। निश्चित रूप से एस.डी.एम. ढीमरखेड़ा का प्रयास सराहनीय है।

इनके द्वारा सेक्टर झिन्ना पिपरिया के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह के 03 दिवस मोटे अनाज (मक्काज्वारबाजरा) की रोटीपंच दाल (चनाअरहरमूंगमसूरउड़द) आवला चक्कीगुड़ का वितरण भी बच्चों को कराया जा रहा है। स्वयं उपस्थित होकर आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के साथ खाना भी खाती है ताकि बच्चों के भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ