कटनी - जिला कार्यालय में दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री सुरेश कठैत जी का आगमन कटनी हुआ आज कटनी में महापौर,पार्षद ,नगर परिषद के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण था कटनी नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्रो से प्रत्याशियों से आवेदन मंगवाए गए थे जिसमें कटनी नगर निगम पार्षद पद पार्टी प्रत्यासी हेतु 49 फार्म व महापौर पद प्रत्यासी हेतु 5 फार्म सहित जिले आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी प्रत्यासी साक्षात्कार हेतु केंद्रीय जिला पर्यवेक्षक श्री कठैत जी व जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा जी की उपस्थिति में साक्षात्कार हुआ सभी आवेदन फार्म में टीप अंकित कर केन्द्रीय टीम को भेज दिए गए है जो कि आगामी समय मे उपयुक्त उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश आप प्रत्यासी चयन समिति करेगी ,केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री कठैत ने बताया कि आगामी समय मे प्रत्यासी चयन प्रक्रिया आगामी दो चरणों मे पूर्ण कर ली जावेगी ,कटनी जिले के समस्त वार्डों में आम आदमी पार्टी अपना प्रत्यासी मैदान में पूरी ताकत से उतारेगी जनता अब इन दोनों भ्रष्ट पार्टियों से नाता तोड़ रही है अब जनता आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के जन हितैसी कार्यो से प्रभावित है दिल्ली जैसा विकास कटनी में भी देखना चाहती है पार्टी प्रत्यासी चयन में किसी भी भ्रष्टाचार से लिप्त व्यक्ति को,किसी भी चरित्रहीन व्यक्ति को टिकट नही देगी पार्टी का प्रत्येक प्रत्यासी साफ सुथरी छवि व निष्ठावान समाज सेवी होगा श्री कठैत ने कहा कि अभी तक जो भी आवेदन प्राप्त हुए है उनमें युवा व शिक्षित व्यक्तियों ने ज्यादा आवेदन किया है कुल आवेदनों में 8 आवेदन महिलाओं के प्राप्त हुए है
निश्चित कटनी बदलाव चाहता है
जबलपुर संभागीय प्रभारी श्री आशीष सिंगरहा जी ने सभी संभावित प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संभावित प्रत्यासी अपने वार्डों में लोगों से निरंतर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को चिन्हित करें व उनके निराकरण करवाएं , जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 10 आवेदन आये थे व दूसरे चरण में 54 आवेदन केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने प्रत्याशियों सहित प्रस्तुत हुए,इससे स्पष्ट है कि कटनी की आम जनता कटनी की सूरत आम आदमी पार्टी के साथ बदलना चाहती है ,हम कटनी के नगर निगम के स्कूलों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह बेहतर करेंगे,सभी विकसित अवैध कालोनियों को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा,आज के इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी देवेंद्र गुप्ता,आफत लाल यादव,सफक अहमद कुरैसी,विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,अंजुला बजाज, सुरेश जायसवाल,दीपक आजाद,मजीद भाई, विनोद गुप्ता,पिंटू मौर्या, के के कुशवाहा,समीमुद्दीन अंसारी,सोलंकी जी,प्रदीप मोहनानी,संजय छतवानी,अभिषेक बजाज,रामा चतुर्वेदी,नरेंद्र श्रीवास्तव,सब्बीर अहमद सुदामा इडनानी,नसीम सिद्दकि आदि पदाधिकारी जन उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ