भोपाल -: मध्य प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में 30 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती होनी थी. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन टीईटी परीक्षा के आधार पर किया जाना था. जिसके तहत 15 हजार पदों पर नियुक्तियो
की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से शुरू की गई थी. सन 2018 में शिक्षक भर्ती के लिए पास होने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज महिला अभ्यर्थी आज भाजपा दफ्तर परिसर में धरने पर बैठ गई. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की. नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए महिला अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी नियुक्तियां नहीं की गईं तो वे प्रदेशभर में आंदोलन करेंगी. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने 'मामा शिवराज भांजियों की मेहनत का फल दे!' का नारा लगाया...
0 टिप्पणियाँ