Subscribe Us

Responsive Advertisement

खाद्य पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति के लिये जिले के विभिन्न स्थलों में शिविरों का आयोजन

कटनी - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों को कैम्प लगाकर जिले में खाद्य

पंजीयन तथा अनुज्ञप्ति के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों में शिविरों के आयोजन को लेकर कैलेण्डर जारी किया गया है। इन शिविरों में खाद्य पंजीयन तथा अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन लिये जायेंगे। इस संबंध में जिले के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।

            शिविरों के आयोजन को लेकर जारी किये गये कैलेण्डर के अनुसार 22 मार्च को विजयराघवगढ़ के देवरा कलां में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार 23 मार्च को बरहीपिपरिया कला में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे, 24 मार्च को बहोरीबंद में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुर्मी, 25 मार्च को खितौली में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, 26 मार्च को स्लीमनाबाद एवं बाकल में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुर्मी, 28 मार्च को उमरिया पान में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता और 31 मार्च को कटनी नगर में आयोजित शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ