कटनी - शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I कार्यक्रम के तीसरे दिन को वादविवाद एंव मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राएं में काफी उत्साहित रहा I इन प्रतियोगिताओं में महाविधालय के लगभग 100 छात्र / छात्राओं ने हिस्सा लियाI ज्ञात हो कि प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही सहभागिता करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे I प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया I प्रतियोगिता के दौरान समस्त स्टाफ डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पाण्डेय, लवकुश सिंह, मुकेश झारिया, अनुपमा किरो, सोनम रघुवंशी, डॉ. सुशील चंद्र दुबे, डॉ. शाहीन खान, डॉ. योगिता अरजरिया, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. जगदीप दुबे, डॉ. रामनरेश वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव, तोषी पटेल एवं रामकिशोर आर्य की उपस्थिति रही I
0 टिप्पणियाँ