Subscribe Us

Responsive Advertisement

एसडीएम बहोरीबंद ने ली विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक

कटनी :- मंगलवार को बहोरीबंद में विकासखण्डस्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया ने समस्त विभागों में संचालित योजनाओं, अभियानों और गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

            समीक्षा के दौरान एसडीएम श्री सिसोनिया में बहोरीबंद क्षेत्र में ग्राीष्मकाल के दौरान पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। वहीं गर्मियों में फसलों एवं मकानों में आग की घटनाओं से निपटने के लिये तत्कालीन रुप से ट्रैक्टर एवं पानी के टैंकर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिय भी निर्देशित किया। बोर प्रतिबंध के आदेशों का पालन शत्-प्रतिशत सुनिश्चित होइस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश एसडीएम श्री सिसोनिया ने बैठक में दिये। श्री सिसोनिया ने समीक्षा के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग में हितग्राही मूलक योजनाओ में शासन के द्वारा दी जाने वाली राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर न होने की समस्या के निराकरण हेतु पोर्टल पर पेमेंट ट्रांसफर करके की प्रक्रिया का भी जायजा लिया।

            विकासखण्ड अन्तर्गत मंजरे टोलों में मूलभूत सुविधायें पहुंचाने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखनेंशॉर्ट सर्किट से अग्नि दुर्घटनाओं को बचानेग्राम पंचायतों में लंबित विद्युत बिल भुगतान के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा में एसडीएम श्री सिसोनिया ने एफपीओ निर्माण करने के निर्देश विभागीय अमले को दिये। वहीं विकासखण्ड अन्तर्गत शेष बचे आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश बैठक में दिये गये। इस अवसर पर बैठक में विभिन्न विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ