Subscribe Us

Responsive Advertisement

बाल गृह झिंझरी में फायरसेफ्टी माकड्रिल का हुआ आयोजन

 

कटनी - महिला एवं बाल विकास जिला कटनी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालको की सुरक्षा सुनिश्चित करने डिजास्टर मेनेजमेंट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को आशा किरण बाल गृह झिंझरी में डिजास्टर मैनेजमेन्ट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल का आयोजन होमगार्ड कटनी एवं नगर पालिक निगम के सहयोग से किया गया।

इस अवसर सर्वप्रथम फायर इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार दुबे एवं उनकी टीम द्वारा अग्नि दुर्घटना की स्थिति में स्वयं का बचावअग्निशामक यंत्र का उपयोगफायर ब्रिगेड के कार्य के बारे में जानकारी माकड्रिल के माध्यम से दी गई। तत्पश्चात प्लाटून कामांडर होमगार्ड स्वेता गुप्ता द्वारा बालको एवं संस्था के कर्मचारियों को आगभूकंपबाढ़ एवं आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं से स्वयं के बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। होमगार्ड एवं फायर इंचार्ज की टीम द्वारा संस्था परिसर का सेफ्टी आडिट कर दुर्घटना की स्थिति में एग्जिट मार्ग का चिन्हांकन एवं सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल के पालन के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। वहीं आपात कालीन संपर्क क्रमांको की जानकारी भी दी गई। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती एवं संस्था अधीक्षक द्वारा होमगार्ड एवं फायर इंचार्ज टीम को डिजास्टर मेनेजमेंट एवं फायरसेफ्टी माकड्रिल के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ