कटनी - कॉलेजों में बढ़ती फ़ीस,व छात्रवृत्ति समय पर ना मिलने पर वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बाद से आम जन मानस अब जैसे तैसे अपना जीवन तेज़ी से बढ़ती महंगाई के साथ गुज़ार रहा हे।जिसमें कॉलेजों में बढ़ती फ़ीस व छात्रवृत्ति पर भी गम्भीर समस्या बनती जा रही हे,जिससे बिफरी एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने तिलक कालेज में जमकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू मिश्रा के निर्देश पर तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटीक के नेत्रत्व में शांतिपूर्ण तरीक़े से ज़िले के अग्रणी महाविद्यालय तिलक कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन देने जा रहे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरबरतापूर्वक पानी बरसाया व सभी को बलपूर्वक गिरफ़्तार किया।जानकारी देते हुए ज़िला प्रवक्ता विकास दुबे ने बताया की कॉलेजों में लगातार तेज़ी से फ़ीस वृद्धि हो रही हे,ज़िले भर के महाविद्यालयों में आज दिनांक तक छात्रवृत्ति नही आयी हे,जिससे गरीब छात्रों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा हे।जिसके विरोध में हमारे संगठन द्वारा ज्ञापन सौपने ज़ाया जा रहा था मौक़े पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा हमें वॉटर केनन चलाकर रोका व बलपूर्वक सभी को गिरफ़्तार किया।उन्होंने बताया कि छात्रों से जुड़ी हर समस्या एनएसयूआइ द्वारा इसी प्रकार मज़बूती से उठाती रहेगी चाहे सरकार का रवैया जैसा भी क्यों ना हो।हमारी माँगें पूरी ना होने पर लगातार छात्र हितों में चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन किए जाएँगे।सभी कार्यकर्ताओं को एनकेजे थाने ले जाकर मुचलके पर रिहा किया।आंदोलन में मुख्य रूप से आशीष चतुर्वेदी,आकाश कनोजिया, प्रिंश वंशकार, निखिल उपाध्याय, जगत सिंह चौहान, प्रवीण सिंह,लकी दुवे, रौबीन पांडे, राहुल सिंह, मोनू पटेल, अभय तिवारी, लकी पटेल, सुजीत पटवा, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ