कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जैन समाज के महान वैज्ञानिक दिगम्बर जैनाचार्य परमपूज्य आचार्य 108 श्री निर्भय सागर जी महाराज विगत दिनों दमोह से कुण्डलपुर, रैपुरा, सिहुड़ी, बडग़ांव, से बाकल, बहोरीबंद, बिलहरी से पद बिहार करते हुए गत शाम कटनी के हाउसिंग बोर्ड में पदार्पण हुआ जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई। मुनिश्री के आगमन से जैन समाज हर्षोल्लासित है। महान वैज्ञानिक संत जैनाचर्य श्री निर्भय सागर महाराज का आज 7 साधुओं के साथ नगर प्रवेश होगा और जैन समाज के तत्वाधान में उनकी भव्य अगवानी की जाएगी। इसके लिए समाज के धर्म सज्जनों द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। महान संत श्री निर्भय सागर जी महाराज जैन समाज के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से जैन समाज अति हर्ष और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होगा और मुनिश्री के सानिध्य में धर्मलाभ उठाकर अपने आप को गौरांवित महसूस करेंगे। पूरी जैन समाज इस अवसर का धर्म लाभ उठाने के लिए आतुर है।
0 टिप्पणियाँ