कटनी - गौमाता उपचार केंद्र चांडक चौक में रविवार को जख्मी पांच गौ माताओं का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। उपचार केंद्र अध्यक्ष सतीश सोनी के साथ टीम के सदस्य सेवा कार्य में जुटे हैं ।उपचार केंद्र में डॉक्टर नर्मदा शंकर अग्रवाल ,डॉ सुरेश आहूजा ,समाजसेवी जयराम दास पोपटानी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उपचार के बाद गौ माताओं को दलिया का सेवन गौ सेवकों ने कराया।
0 टिप्पणियाँ