Subscribe Us

Responsive Advertisement

प्लेन क्रैश होने से कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल।

भोपाल -: शनिवार शाम एक ट्रेन छोटा प्लेन क्रेश हो गया है। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से कुछ ही समय पहले उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्लेन क्रैश होकर गांधीनगर के पास खेत मे जा गिरा है। हादसे में एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट घायल हो गए है। मौके से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है  प्लेन क्रैश होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुँच गई। हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बढ़वाई गांव के खेत मे हुआ हैं। जानकारी मिल रही है कि प्लेन का इंजन बन्द होजाने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत मे जा गिरा । प्लेन में कैप्टन अश्वनी शर्मा व साथियो सहित तीनो प्लेन को गुना लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही समस्त संबधित विभाग सक्रियता के साथ पहुँच गए।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ