Subscribe Us

Responsive Advertisement

पुलिस ने अवैध कोयले का परिवहन कर रहे हाईवा किया जप्त, कार्रवाही के बाद कोयला व्यापारियों में मचा हड़कंप

कटनी - दरअसल बड़वारा थाना क्षेत्र के बजरंग कोयला प्लांट से सोमवार को कुछ लोगो ने अवैध  कोयले का परिवहन कर रहे हाइवा की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी सूचना के बाद बड़वारा पुलिस मौके पर पहुँची तो चालक वाहन छोड़ कर नो दो ग्यारह हो गया, पुलिस ने कोयले से भरे वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कराया और माइनिंग की धारा 102 के तहत कार्रवाही कर दी है हालांकि यह कार्रवाही बड़वारा पुलिस को बहुत पहले ही करनी चाहिए थी जो कुछ लोगो के हस्तक्षेप के बाद कि गई है, क्षेत्र में ऐसे कई जगहों पर कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है लेकिन क्षेत्र की निगरानी करें वाले जिम्मेदार इन पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहे है वही इस कार्रवाही से कोयला व्यापारियों में भी आपस मे विवाद होना शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में रिपोर्ट करने तक की नोबत आ गई फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है हलांकि हमारे सूत्र बताते है की जिले अवैध तरीके से कोयला का व्यापार वर्षो पुराना है जिसमे जिम्मेदारों की भी मौन सहमति होती है| यह कार्यवाही साफ़ कर रही है कि बड़वारा क्षेत्र में अवैध कोयले का व्यापार तेजी से फल फूल रहा है और प्रशासन उसमे पानी डालने का काम वडी ईमादारी से कर रहा है शायद यही वजह है कि जब अवैध कारोबार में कार्यवाही होते ही क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो जाता जो कही न कही कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ