Subscribe Us

Responsive Advertisement

ग्राम गनियारी में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण परिवर्तन और उनके बच्चों के संरक्षण के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

कटनी :– मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्यामाचरण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी संजय कस्तवार एवं जिला विधिक अधिकारी माननीय मनीष कौशिक जी के दिशा निर्देशन में मंगलवार को ग्राम पंचायत गनियारी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया उपरोक्त कार्यक्रम में पी एल वी मनीषा प्यासी ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बालक बालिकाओं को उनकी सुरक्षा संरक्षण विधि घरेलू हिंसा बाल संरक्षण आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की इसके साथ ही  कमजोर वर्ग के और बेसहारा लोगों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही लोक अदालत ई सेवा केंद्र तथा ई न्यायालय संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की उक्त कार्यक्रम में सचिव पंकज जैन जी आदिवासियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही संबल योजना के क्या-क्या फायदे हैं यह बताया । सरपंच वंदना पटेल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की योजनाओं के बारे में बताया उपस्थित मनीराम पटेल गुड्डी बाई चौधरी सविता बर्मन वर्षा आदिवासी शकुन बाई अनसूया भाई सुमन भाई सुनीता बाई प्रीति बाई गंगूबाई रेखा बाई आशा बाई सुलोचना बाई पार्वती बाई मीना दीपा सीमा मीनू सुमन गीता प्रेम भाई मंती भाई सुनिया बाई प्रभु आदिवासी शांति बाई बेबी नेम बाय राज सुमित्राबाई वर्षा पूना मधु गुड्डी बाई आदिवासी ज्ञान ग्राम गनियारी में आयोजित हुए जिला विधिक साक्षरता शिविर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ