Subscribe Us

Responsive Advertisement

DSP ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस महकमे में हड़कंप

धार -:  जिले के डही थाना क्षेत्र की है। जहां डीएसपी बीएस अहरवार ने अज्ञात कारणों के चलते अपने गृहनिवास डही के रेबड़दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के तुरंत बाद डही थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जहां से मृतक डीएसपी बीएस अहरवार के निवास की जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।       -: इधर इस घटना से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और धार जिला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि डीएसपी बीएस अहरवार भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ थे। वही आज उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। डीएसपी अहरवार कई दिनों से ड्यूटी से भी नदारद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ