कटनी/ बड़वारा -: एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक अंशु मिश्रा एवं बड़वारा विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के नाम बड़वारा महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए जरनल प्रमोशन की मांग की, ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई ने बताया कि कोविड 19 महामारी मार्च 2020 से जारी प्रकोप के कारण संपूर्ण कक्षाएं प्रभावित रही लगातार लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूर्णत ठप्प रही। इस स्थिति में प्रदेश में स्नातक छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी पिछले लगभग 1 साल से बंद है समस्त महाविद्यालय संस्थाएं भी निरंतर बंद चली आ रही है विगत कुछ माह से महाविद्यालय संचालित है जिसमें छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम भी संपूर्ण नहीं हो पाए हैं NSUI यह मांग करती है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों का जनरल प्रमोशन किया जाए। कॉलेज छात्र नेता राघवेंद्र सिंह ,कनछेदी साहू, दीपक कुशवाहा , अवध ने बताया की महाविद्यालय में
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को महाविद्यालय परिसर के अंदर आने से वर्जित किया जाए इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आ जाए ज्ञापन दिया इनकी रही उपस्थिति अभिलाषा कोरी , अनसूईयासिंह, ऋतु सिंह , अंजलि सिंह ,चांदनी ,रीतू सिंह
0 टिप्पणियाँ