कटनी - कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी, जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। टीका उत्सव के तहत 11 अप्रैल को जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 81 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
कटनी श्हारी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
कटनी शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में अंजुमन स्कूल परिसर, अर्बन पीएचसी प्रेम नगर, अर्बन पीएचसी लखेरा, रेल्वे हॉस्पिटल, एमजीएम हॉस्पिटल, चाण्डक हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल और बाबा माधवशाह हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा।
बड़वारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, एसएचसी नन्हवारा सेझा, एसएचसी देवरी, एसएचसी परसेल एसएचसी भुड़सा, पीएचसी बसाड़ी, एसएचसी खरखेटा और एसएचसी मझगवां में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य होगा।
बहोरीबंद क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद, पीएचसी स्लीमनाबाद, पीएचसी बाकल, पीएचसी तेवरी, पीएचसी बचैया, एसएचसी निमास, एसएचसी चरगवां, एसएचसी इमलिया, एसएचसी सिंहुड़ी, एसएचसी मोहनिया, एसएचसी पाटन मोहतरा में 12 अप्रैल को कोविड-19 का टीकाकरण होगा।
ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान, पीएचसी ढीमरखेड़ा, पीएचसी कछारगांव, पीएचसी खमतरा, पीएचसी सिलौंडड़ी, एसएचसी इटवा, एसएचसी महनेर, एसएचसी भानपुरकला, एसएचसी कनौजा, एसएचसी इमलिया, एसएचसी बिहरिया, एचएचसी शुक्ल पिपरिया, एसएचसी कटरिया, एसएचसी झिन्ना पिपरिया, एसएचसी गौरा, एसएचसी अतरसूमा, एसएचसी मुरवारी, एसएचसी गनियारी और एसएचसी झिर्री में 12 अप्रैल को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।
कन्हवारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत पीएचसी कन्हवारा, सीएचसी पहाड़ी, पीएचसी देवरी हटाई, एसएचसी जुहला, पीएससी सरसवाही, एसएचसी हरदुआ, पीएससी बडेरा, एसएचसी बडखेरा, एसएचसी पिपरौंध, एसएचसी हिरवारा, एसएचसी गुलवारा, एसएचसी कौडि़या में 12 अप्रैल को को कोविड-19 का वेक्सीन लगाया जायेगा।
रीठी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी, पीएचसी बिलहरी, पीएचसी बड़गांव, एसएचसी अमगवां, एसएचसी देवगांव, एसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा में 12 अप्रैल को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।
बरही क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, एसएचसी बिचपुरा, एसएचसी सलैया सिहोरा, एसएचसी जगुआ, एसएचसी नदावन और एसएचसी कुठिया महंगवां में 12 अप्रैल को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।
विजयराघवगढ़ क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़, पीएचसी कैमोर, पीएचसी सिनगौड़ी, एसएचसी भैंसवाही, एसएचसी कारीतलाई, एसएचसी हन्तला, एसएचसी बनजारी, एसएचसी देवराकला, एसएचसी गैरतलाई और एसएचसी कांटी में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ