Subscribe Us

Responsive Advertisement

जिले में कोरोना का कोहराम, 175 पॉजिटिव तो 3 की हुई मौत सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया -: देखे वीडियो

कटनी -: जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है जिसे कंट्रोल करने के लिए एक तरफ जिला प्रशासन लगा हुआ है तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग लेकिन कोरोना संक्रमण थमने की वजह और बढ़ते ही जा रहा है। आपको बता दे कल जिला अस्पताल से 570 लोगो के सैम्पल जबलपुर के आईसीएमआर की लैब जांच के लिए भेजे गए थे जिस पर 175 कोरोना पॉजिटिव आये हुए थे देखा जाए तो 3 दिन से लगातार कटनी में कोरोना के 170 पेशेंट प्रतिदिन मिलते रहे है जिससे पूरा जिला अस्पताल खचाखच भरा हुआ। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ही कटनी कलेक्टर ने 17 तारीख तक लॉक डाउन घोषित कर दिया। लेकिन कोरोना की चैन टूटने का नाम ही नही ले रही हालात ये है कि आज एक साथ 3 कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। जिससे पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा हुआ एक दिन में एक साथ 3 मौतों का आना कटनी जिले को आने वाले संकट की ओर इशारा कर रहा। पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा की माने तो कोरोना से 88 मरीज जिला अस्पताल के अलग-अलग वार्ड पर भर्ती है जिससे पूरा जिला अस्पताल कोरोना मरीज से खचाखच भरा पड़ा है हालांकि जिले में न तो इंजेक्शन की कमी है न ही ऑक्सीजन सिलेंडर की हमारे पास छोटे-बड़े मिलाकर 150 से ऊपर ही सिलेंडर मौजूद है जो खाली होने के साथ ही भरने के लिए भेज दिए जाते है ताकि व्यवस्था बनी रहे। सिविल सर्जन कुछ भी कहे, अगर जिला अस्पताल में पूरी व्यवस्था होती तो शायद आज परिणाम कुछ और ही होते खैर कटनी कलेक्टर से लेकर एसपी मयंक अवस्थी आमजन लोगो से घर मे रहने की अपील कर रहे है। अब देखना ये है जिलावासी उनकी इस अपील को कितना मानते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ