कटनी -: जी हां एक ओर लोगो को कोविड19 संक्रमण का भय बना हुआ है और वही दूसरी ओर लोग इस संक्रमण की चैन तोड़ने घर में रुकने को तैयार ही नहीं , ये हम नहीं इस वीडियो से साफ़ जाहिर होता है की लोगो को प्रशासन की तरफ से तनिक भी छूट क्या मिली बाजार रंगीन हो जाता है लोगो की भीड़ से।
देखिये इस वीडियो को जिसमे आपको आम दिनों की तरह ही बाजार में चहल कदमी देखने को मिल जाएगी
एक ओर प्रशासन भीड़ व् संक्रमण को रोकने की जद में लगा हुआ है वही लोगो को किसी चीज की तकलीफ न हो सुबह का वक्त चंद घंटो के लिए अतिआवश्यक सेवाओं को छूट भी दी है मगर ये छूट उन चंद घंटो में ही बाजार हरा भरा कर देती है और लगभग पूरा बाजार आधी खुली शटर के अंदर से जैसे प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा हो
एक ओर जहा पूरा दिन पुलिस के जवान कड़ी धुप में सड़को पर दिखाई दे रहे है और लोगो से विनती कर रहे हो घर पर रहने की अनावश्यक रोड पर न निकलने की, वही इस तरह की भीड़ को सुबह चंद घंटो के लिए खुला छोड़ देना कही न कही उन जवानो के पुरे दिन की मेहनत पर पानी फेरने जैसा ही है।
होम डिलेवरी करने वाले भी अब दूकान से सामान दे रहे है , कालाबाजारी कर लूट रहे ग्राहकों को
वही जब बाजार में कुछ लोगो से बात की गई तो उन्होंने मौखिक तौर पर बताया की जिन्हे प्रशासन ने होम डिलेवरी के अधिकृत किया है वह भी दूकान खोलकर लोगो की भीड़ इकट्ठी कर सामान औनेपौने दाम बेच रहे है जिसमे प्रशासन का कोई हस्तछेप दिखाई नहीं पड़ता अब तो बाजार में लगभग सभी खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ाचढ़ा कर बेचा जा रहा है शिकायत कहा करे किससे करे किसी को पता ही नहीं।
कालाबाजारी करने वालो की किससे करे शिकायत ?
लोगो के लुटने की वजह ये भी है की वे आखिर वे उन दुकानदारों की शिकायत कहा करे? जो चीजों को औनेपौने दाम पर बेचकर कालाबाजारी कर रहे है। प्रशासन को चाहिए की ऐसे दुकानदारों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही लोगो की सुविधा के लिए कालाबाजारी करने वालो की शिकायत करने के लिए कोई एक टोलफ्री नंबर जारी कर उसे सख्ती के साथ मॉनिटरिंग करने का आदेश जारी करे।
0 टिप्पणियाँ