कटनी -: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अब 8 मई की सुबह 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। इसकी रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संयुक्त रुप से शहर में बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीयजनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने की समझाईश दी गई।
अपने विजिट की शुरुआत वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माधवनगर गेट से की गई। इसके बाद सभी शांति नगर पहुंचे, जहां बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय जनों को अनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से समझाईश दी और बिना अत्यावश्यक कार्य के यहां-वहां घूमने पर की जाने वाली वैधानिक कार्यवाही के विषय में भी बताया।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिये ही प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसलिये आप लोग कोविड प्रोटोकॉल और कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। अनावश्यक घूमते पाये जाने वाले और बिना मास्क के घूमने वालों की सूची हम तैयार कर रहे हैं।
शांति नगर के बाद डायमण्ड स्कूल के पास बनाये गये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कलेक्टर और एसपी ने किया। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये तैनात किया गया अमला माईक्रो कंटेमेन्ट जोन के लिये निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन कराये। द्वारिका सिटी कॉलोनी में भी प्रशासन की टीम पहुंची। जहां कलेक्टर ने अनाउंसमेन्ट सिस्टम के माध्यम से लोगों को ताकीद दी कि सतर्कता बरतें, मास्क का उपयोग करें, दो गज दूरी का पालन करें और अनावश्यक यहां वहां ना घूमें। यदि आप अनावश्यक घूमते पाये जायेंगे, तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही कॉलोनी के निवासियों द्वारा सतर्कता नहीं बरती गई, तो हम कॉलोनी में भी ताला लगायेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी सतर्कता बरतने और लक्षण दिखने पर जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि आपके मोहल्ले, पड़ोस में कोई व्यकित एैसा है जिसमें लक्षण हैं, और वह जांच नहीं करा रहा है, तो उसकी सूचना आप पुलिस कंट्रोल रुम या संबंधित थाने के थाना प्रभारी को दे सकते हैं। आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा।
कलेक्टर, एसपी ने विजिट के दौरान बाबा माधवशाह अस्पताल भी पहुंचे, जहां उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन के लोगों से बात की गई। साथ ही उपचाररत मरीजों के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान सभी से कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सतर्कता ही बचाव है। इसलिये मास्क लगाना, दो गज दूरी का पालन करना और बार-बार हाथों की सफाई करना बेहद जरुरी है। कोरोना कर्फ्यू संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये बढ़ाया गया है। हम सभी इसका अनुशासन के साथ पालन करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ