कटनी -: जिले के कुठला थाना अंतर्गत कटनी शहडोल बायपास में घटखिरवा गांव के पास दो पहिया वाहन चालक सहित तीन लोगों की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। बाइक सवार चंदिया निवासी रामानंद सोनी बताया जा रहा जिनके साथ उनकी माँ व एक पड़ोसी महिला थी जिसमे तीनो ने ही मौके पर दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि मृतक रामानंद सोनी अपनी माँ के पैर में चोट के दर्द की झाड़फूंक करवाने आया लौटते वक्त ही ये घटना घटित हो गई ।।
0 टिप्पणियाँ