Subscribe Us

Responsive Advertisement

दूसरे चरण में विमान से 21 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर पहुंचे ,कटनी के लिए 304 रेमडिसीविर इंजेक्शन

जबलपुर -: आज रविवार देर शाम को जबलपुर संभाग के लिये  रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई। उल्लेखनीय है शासकीय विमान से पहले भी जबलपुर को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 39 बॉक्स दिये गये थे। 

विक्टोरिया अस्पताल के डॉ धीरज दावंडे ने बताया कि शासकीय विमान से 21 बॉक्स रेमडेसिविर इन्जेक्शन जबलपुर पहुंचे जिन्हें उन्होंने प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि जबलपुर के लिए 813, कटनी के लिए 304,नरसिंहपुर के लिए 185, सिवनी के लिए 134, छिंदवाड़ा के लिए 234, बालाघाट के लिए 148,डिंडोरी के लिए 75 व मंडला के लिए 85 रेमडेसिविर की इंजेक्शन है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ