मध्यप्रदेश -: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक कोविड़ 19 संक्रमण के 4 लाख 72 हजार 785 केस हुए हैं, जिसमें 3 लाख 80 हजार 208 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं । मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट सुधर रही है।
वर्तमान में 87 हजार 640 एक्टिव केस हैं। आज 13 हजार पांच सौ 90 प्रकरण सामने आए हैं। एक अच्छी और सुखद खबर ये है कि हमारा लगातार पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। कल हमारा पॉजिटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत था जो घटकर 23.76 प्रतिशत हो गया है।
प्रदेश में आज लगभग 48 हजार 371 बिस्तर हो गए हैं। लगातार टेस्टिंग का काम भी जारी है। एक अच्छी उपलब्धी ये है कि आज हमने लगभग 57 हजार 176 कोविड-19 टेस्ट किए हैं। जो अभी तक का मध्यप्रदेश का एक दिन का रिकॉर्ड है।
हमारे होम आइसोलेशन के मरीज को रोज कम से कम एक बार वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरों से वार्तालाभ कराया जा रहा है।जिसकी सक्सेस रेट 95 % है।
हम सब के लिए प्रसन्नता की बात है कि लगातार संक्रमित हुए मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। आज 23 अप्रैल को भी 10 हजार 33 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं।
मरीजों के उचित इलाज के लिए हम सब कटिबध्द हैं मरीजों को इलाज की उचित व्यवस्था मिल सके इसके प्रयास जारी हैं प्रदेश में आज 463 मीट्रिक रन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आज एक बड़े और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। अब "योग से निरोग" कार्यक्रम के जरिए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी संबल देने के लिए ये नया प्रयोग किया गया है।
0 टिप्पणियाँ