Subscribe Us

Responsive Advertisement

आज वायु सेना के विमान से 3 ऑक्सीजन टैंकर किए जाएंगे एयरलिफ़्ट

इंदौर -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। 

राज्य शासन द्वारा लगातार 3 दिनों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वायु मार्ग से ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं। 

भारतीय वायुसेना के C17 एयरक्राफ्ट रविवार को इंदौर एयरपोर्ट से 3 खाली ऑक्सीजन टैंकर गुजरात के जामनगर भेजे जाएंगे।

इसी क्रम में प्राणवायु लेने आज तीसरी बार इंदौर एयरपोर्ट से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए रवाना हुआ है।

रविवार दोपहर 2.40 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से एक खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।

विमान के माध्यम से शाम को फिर से दो और खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजे जाएंगे। वायु मार्ग से टैंकर भेजकर राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ