Subscribe Us

Responsive Advertisement

सायना स्कूल में शुरू हुआ 300 बैड वाला सर्व सुविधायुक्त कोविड़ केयर सेंटर।सांसद वीडी शर्मा को विधायक संजय पाठक ने दी कोविड़ केयर सेंटर से सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी -: देखे वीडियो

कटनी-: जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर शासन-प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिये हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के लिये एक लिये एक अच्छी खबर है। जिले में कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्सट्स के लिये 300 बिस्तर की क्षमता वाले सांसद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। यह कोविड केयर सेन्टर सायना इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित किया गया है। इसके शुभारंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा वी.सी. के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुये। वहीं पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने वीसी में सायना स्कूल से शामिल हुये।

            विधायक पाठक ने सांसद श्री शर्मा को सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में मरीजों के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया।

सायना स्कूल में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर में असिम्टोमेटिक कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्ट्स को रखा जायेगा। यहां पर उन्ही पेशेन्ट्स को दाखिल किया जायेगा, जिन्हें जिला अस्पताल के द्वारा रेफर किया गया हो।

            कोविड केयर सेन्टर के शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हमें सकरात्मकता के साथ आगे बढ़ना है। सेवा ही संगठन का उद्देश्य है। हम सभी जनप्रतिनिधि मिलजुलकर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग बिना समाज की सहभागिता के संभव नहीं है। उन्होने विधायक पाठक से कहा कि आप हम मिलकर प्रयास करें कि यह कोविड केयर सेन्टर हमारे रीजन का सबसे सुव्यवस्थित एवं आदर्श कोविड केयर सेन्टर बनें। उन्होने कहा कि कोविड की इस लड़ाई में सकारात्मक वातावरण भी कोविड पॉजीटिव पेशेन्ट्स के लिये बहुत जरुरी है।

            कोविड केयर सेन्टर में व्यवस्थाओं के लिये भेजे जा रहे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के विषय में भी सांसद शर्मा ने बताया। उन्होने कहा कि 10 लीटर क्षमता के महत्वपूर्ण 10 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेंटर अभी तक हमने उपलब्ध कराये हैं। शेष 75 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेंटर आगामी दिनों में उपलब्ध हो जायेंगे। यह सहयोग मेरे मित्रों के द्वारा किया गया है।

            इसके पूर्व विधायक पाठक ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि हम इस सेन्टर को वेलनेस सेन्टर के रुप में विकसित कर रहे हैं। जहां कोविड पॉजीटिव मरीजों को सकारात्मक, खुशनुमा वातावरण उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है। मरीजों के लिये प्रत्येक रुम में स्टीमर, नेबुलाईजर, इलेक्ट्रॉनिक केटली उपलब्ध कराई गई है। योग से निरोग की दिशा में शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुये एक योग शिक्षक की व्यवस्था भी सेन्टर में की गई है। जो प्रातः एडमिट पेशेन्ट्स को योग करायेंगे।

विधायक संजय पाठक ने सांसद शर्मा का कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हम आपके सहयोग से इस कोविड केयर सेन्टर में 15 से 20 बैड का आईसीयू भी बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यह सेन्टर मध्यभारत के सबसे बेहतर कोविड केयर सेन्टर के रुप में स्थापित हो।

कलेक्टर ने भी वीसी में अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। हमें यकीन है कि कटनी जीतेगा और कोरोना हारेगा। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायल ने भी संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, प्रभारी अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित जिले के नामचीन डॉक्टर्स, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ