Subscribe Us

Responsive Advertisement

श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट मदद के लिए आया आगे ,55लाख की अग्रिम राशि दे ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी लिया निर्णय ।

उप्र/अयोध्या -: एक ओर जहां पूरे देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीज ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब लोगों की जान बचाने आगे आया है. ट्रस्ट ने अयोध्या के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा आज ही कार्यदायी संस्था को ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अग्रिम भुगतान के रूप में 55 लाख रुपए की राशि भी जारी कर दी गई। अयोध्या में भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन 200 से 300 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। लोग जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रहे हैं प्रदेश के मुख्यालय से लेकर सभी जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है।जहां लखनऊ के कई अस्पतालों में सीमित घंटों के अंदर ऑक्सीजन खत्म होने का नोटिस चस्पा किया गया है. वहीं अयोध्या भी इसकी चपेट में है लगातार मरीज परेशान हैं और सोशल मीडिया मीडिया के माध्यम से मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 55 लाख रुपए की लागत से अयोध्या के दर्शन नगर स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज और एक जिला अस्पताल चाहे जिला महिला अस्पताल में भी ट्रस्ट की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए जिलाधिकारी के सहयोग से आज ही कार्यदायी संस्था जो दिल्ली की है. उसे प्लांट लगाने का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है. प्लांट लग जाने से संपूर्ण जिले के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। नगर विधायक ने कल ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए लगभग ₹1 लाख और सांसद लल्लू सिंह ने भी एक करोड़ 9 लाख रुपए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए देने की घोषणा की है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के सामने यह विषय आया. उन्होंने कोविड-19 की सेवा में जो किया जा सकता है करने का निर्णय लिया। आज की प्रमुख आवश्यकता ऑक्सीजन की है। ट्रस्ट के तरफ से दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में छोटा ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली दिल्ली की कंपनी है. प्लांट लगाने के लिए जितना आवश्यकता थी। वह धन आज हमने अग्रिम भुगतान कर दिया है. इस उद्देश्य से किया है कि प्लांट लगने के बाद समाज का भला हो ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी अयोध्या की है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा प्लांट लगाए जाने की घोषणा दशरथ मेडिकल कॉलेज में लगाए जाने की किया गया है. ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इसके लिए साधुवाद है. इससे संक्रमित पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ