Subscribe Us

Responsive Advertisement

लॉक डाउन के बीच हो रही थी गौ तस्करी, बाकल थाना प्रभारी ने कार्यवाही कर 61 गौवंश कराई मुक्त।

कटनी -: जिले में लंबे समय से चल रही गौ तस्करी के मामले को लेकर लगातार शिकायते थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक पहुंच रही थी जिसकी जानकारी नवागत थाना प्रभारी बने अनिल काकड़े को मिलते ही मुखबिर की सूचना पर एक टीम गठित कर ग्राम राजा सलैया के तालाब किनारे 61 गौवँशो के साथ मौके पर मिले आरोपी रविराज गौड़, मनोज उर्फ अक्षय लाल गौड़ समेत राहुल गौड़ को गिरफ्तार कर सभी गौवँशो को गौ शाला भेज दिया। वही आरोपियों पर पशु क्रुरता अधिनियम समेत धारा 4,6,9 मप्र गौवंश के वध का प्रतिषेधअधिनियम तहत अपराध दर्ज किया।


बाकल थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मैं चलाए जा रहे अवैध गतिविधियो की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत एवम कटनी जिले से गुजरने वाले अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.04.2021 को मुखविर की सूचना मिली कि ग्राम गजा मलैया टावर के पास तालाब के किनारे कुछ गौ तस्कर अवैध रूप से हत्या करने के प्रयोजन से एक स्थान से दुसर ले जाने के लिए बांधकर रखे है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे सदनि गमेश्वर पटेल . कार्यवाहक मउनि अजय सिंह बैग , कार्यबाहक प्रार 497 अवधेश मिश्रा , आर 290 अकित कन्नोजिया आर 543 शिवकुमार मोनवानी आर 147 बलबीर सिंह आर .675 दीलीप कोन आर .413 दीपक आर .719 बुद्धू कुमार मैनिक 167 संजय दुव के तालाब के पास से 61 नग काले , सफेद , चितकबरे , भूरे , छोटे बड़े बैलो को तालाब के किनारे धूप में आरोपी रविराज गोड़ अपने माथी राहुल गोड़ , मनोज उर्फ अक्षय लाल गोड के साथ बैलो को बाधकर कर रखा था जो पुलिस को आते मौके से फरार हो गये आरोपियों के विरूध्द गौ तस्कर अवैध रूप से हत्या करने के प्रयोजन से बाधकर रखे जाने पर धारा 4,6,9 म.प्र गौवंश के वध का प्रतिषेध अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका गौवंश परिवहन जैसे गंभीर अपराध की रोकथाम मे उच्चाधिकारियों के निर्देशन मैं थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व मे मउनि गनेश्वर पटेल , कार्यवाहक मउनि अजय सिंह , कार्यवाहक प्रआर 497 अवधेश मिश्रा , आर 290 अंकित कनोजिया आर .543 शिवकुमार मोनवानी आर 147 बलवीर सिंह आर .675 दीलीप कोल आर .413 दीपक आर .719 बुद्ध कुमार सैनिक 167 मंजय दवे की रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ