छिंदवाड़ा -: जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, संपूर्ण जिले में 8 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से 16 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का लिया निर्छिदवाड़ा -: जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाहियों की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से संपूर्ण छिन्दवाड़ा जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 8 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से 16 अप्रैल 2021 को प्रात: 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सहयोग प्रदान करें जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके । उन्होंने कहा कि आम जन को अत्यावश्यक सामग्री की उपलब्धता पथ विक्रेता/हाथ ठेला संचालकों के माध्यम से सुनिश्चित की जायेगी । लोगों की सहायता के लिये हेल्प लाईन नंबर जारी कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि लोग आवश्यक सहायता प्राप्त कर सके । बैठक में विवेक साहू, आशुतोष डागा व समिति के सभी अशासकीय सदस्य और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड, एस.डी.एम. सौंसर कुमार सत्यम, छिन्दवाड़ा अतुल सिंह व चौरई ओ.पी.सनोडिया, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, नगर पुलिस अधीक्षक शैलजा पटवा, डी.एस.पी. यातायात सुदेश सिंह, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, नगर निगम के सहायक आयुक्त आर.एस.बाथम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया व सिविल सर्जन डॉ. पी.गोगिया सहित समिति के सभी शासकीय सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ