कटनी - जिले में कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के क्रियान्वयन को और प्रभावी बनाने की दिशा में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आदेश जारी किये थे। नोवल कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये इस संबंध में जारी किये गये निर्देशों के तहत जिलास्तर पर कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को कलेक्ट्रेट परिसर के ई-दक्ष कक्ष में स्थापित किया किया गया है।
इसके लिये प्रशासकीय नोडल अधिकारी जीएम डीआईसी अजय श्रीवास्तव, चिकित्सीय नोडल अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जीएम डीआईसी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रुम के फोन नंबर भी जारी किये गये हैं। जिसके तहत फोन नंबर 07622-220070, 220071, 220072, 220073, 220074 इस कन्ट्रोल रुम में क्रियाशील किये गये हैं।
इसके साथ ही कमाण्ड सेन्टर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। इन संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट ई-दक्ष कटनी में उपस्थित होकर नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया है।
कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष सेन्टर में स्थापित किये गये कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का संचालन तीन पालियों में किया जायेगा। जिसके तहत प्रथम पाली प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। प्रथम पाली के लिये कोविड कमाण्ड सेन्टर के प्रबंधन की जिम्मेदारी सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या को सौंपी गई है। साथ ही शिफ्ट में दो ड्यूटी डाक्टर्स में डॉ. शीला शर्मा और डॉ. प्रशांत कुमार सहित 4 कम्प्यूटर ऑपेरटर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है।
वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी। जिसमें जीएम डीआईसी अजय श्रीवास्तव को कोविड कमाण्ड सेन्टर का प्रबंधन कार्य सौंपा गया है। साथ ही प्रभारी ड्यूटी डॉक्टर्स में डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. भरतेश जैन, डॉ. आशीष मिश्रा सहित 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
इसी प्रकार कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की तीसरी पाली रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित होगी। जिसमें प्रबंधन की जिम्मेदारी डॉ. राशि गुप्ता जिला चिकित्सालय को सौंपी गई है। साथ ही शिफ्ट में डॉ. कार्तिकेय पाठक और डॉ. शुभम पाण्डेय सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है। वहीं रिजर्व दल में डॉ. राम गोपल गुप्ता और 3 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ