Subscribe Us

Responsive Advertisement

जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध ,सिविल सर्जन ने दी जानकारी

कटनी :
- सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय कटनी में कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। वर्तमान में चिकित्सालय में 37 कोविड-19 पॉजीटिव तथा 40 संकास्पद केस भर्ती हैं। कोविड-19 गहन चिकित्सा इकाई में 10 बैड भरे हुये हैं।

            11 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती 3 गंभीर रोगियों का दुखद निधन हो गया है। तीनों रोगी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इनमें से एक रोगी का पिछले कुछ दिनों से घर पर ही उपचार चल रहा था। जबकि शेष 2 रोगी एक दिन पूर्व ही जिला चिकित्सालय में भर्ती हुये थे। उनकी कल रात ही कोविड-19 ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी। सभी को पूर्ण उपचार दिया गया। एक रोगी को रेमडेसीविर इंजेक्शन व वेन्टीलेटर सुविधा भी दी गई थी।

            सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित आईसीयू में केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन प्रणाली से ऑक्सीजन दी जाती है। इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जाती है। इस भ्रम का निवारण आवश्यक है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों की मृत्यु हुई होगी। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन मेनीफोल्ड रुम के माध्यम से प्रदाय होती है व चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के बड़े व छोटे सिलेण्डर उपलब्ध हैं। जिनकी रिफलिंग प्रतिदिन होती है। रोगियों को असुविधा से बचाने के लिये विद्युत अवरोध की दशा में जनरेटर भी उपलब्ध कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ