Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना जांच के लिये ऑनलाईन जारी होंगे टोकन ,अब जांच कराने के लिये ऑनलाईन गूगल फॉर्म पर भरनी होगी जानकारी

कटनी :- कोरोना जांच केंद्र में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए एक गूगल फॉर्म तैयार किया गया है। जिसकी लिंक जिले की वेबसाइट katni.nic.in पर उपलब्ध है। https://bit.ly/3tcgfwl इस लिंक के माध्यम से जिन व्यक्तियों को कोरोना की जांच करानी है, उन्हें अपनी पूरी जानकारी भर कर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।

      जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरव नामदेव ने बताया कि, पंजीयन के बाद जिला कमांड कंट्रोल रूम के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल कर समय की जानकारी संबंधित व्यक्तियों के उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना की जांच के समय आवेदन करने वाले लोगों को जिन्हें जिला कमांड कंट्रोल रूम से फोन आया होगा, उन्हें अपनी फोटो युक्त आईडी लेकर आनी होगी। फोटो युक्त आईडी में पंजीयन कराएं जाने वाले व्यक्ति का नाम स्पष्ट होना चाहिए। कोविड कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1075 है। साथ ही लेंड लाइन नम्बर 07622-220070, 07622-220071, 07622-220072, 07622-220073, 07622-220074 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ