Subscribe Us

Responsive Advertisement

भारी मात्रा में जप्तशुदा मादक गांजा एवं स्मैक का एसीसी कैमोर प्लांट में किया गया विनष्टीकरण

कटनी -: आज उच्चस्तरीय  ड्रग विनस्टिकरण समिति जबलपुर जोन एवं ड्रग विनष्टिकरण समिति छिंदवाड़ा रेंज एवं जबलपुर रेंज के द्वारा समिति के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान,  सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ,पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा  विवेक अग्रवाल (प्रभारी उमनि रेंज छिंदवाडा), पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी की उपस्थिति में कटनी स्थित एसीसी कैमोर प्लांट में मादक पदार्थ के विनष्टिकरण की कार्यवाही संपादित की गई। 

उक्त कार्यवाही में जबलपुर जोन के पांचो जिले के कुल कुल 191 प्रकरणों में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक के विनष्टिकरण की कार्रवाई की गई जिसमें माननीय न्यायालय के नाजरात में रखे 62 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टिकरण किया गया। इनमें 156 प्रकरणों में 3202.040 किलोग्राम गांजा, 33 प्रकरणों में 1 किलो 737 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं दो प्रकरणों में 116 गांजे के पौधे का विनष्टीकरण किया गया। जिला जबलपुर के कुल 119 प्रकरण मे 573 किलोग्राम गांजा एंव 11 प्रकरण में 1 किलो 482 ग्राम स्मैक, जिला कटनी के 15 प्रकरण में 124 किलोग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 4 ग्राम स्मैक, जिला सिवनी 4 प्रकरण में 2193 किलो 320 ग्राम गांजा एवं 02 प्रकरणों मे जप्तषुदा 116 गांजे के पौधे, जिला छिंदवाडा का 13 प्रकरण में 116 किलों 320 ग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 5 प्रकरण में 4 किलो 900 ग्राम गांजा एवं 19 प्रकरण मे 251 ग्राम स्मैक का विनष्टिकरण किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ