Subscribe Us

Responsive Advertisement

भाजपा विधायक ने भी माना कि जिले में है रेमडीसीविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी ,जल्द होगी आपूर्ति ,कहा विधायक निधि का उपयोग कोरोना काल मे कलेक्टर जहां जैसा करना चाहे मनाही नही - विधायक जायसवाल


कटनी -: जिले में बढ़ते कोविड़ 19 मरीजो को मद्देनजर रखते हुए एक ओर जहां प्रशासन ने लॉक डाउन कर अपना पल्ला झाड़ लिया है लगातार मरीजो की हॉस्पिटल में व्यवस्थाओ को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायते आ रही है इसी बीच जिले के मुड़वारा विधानसभा के विधायक संदीप जायसवाल का जन्मदिन आ गया और लोगो ने उनसे विधायक निधि से जिले की व्यवस्थाओं के लिए दान करने की बात सोशल मीडिया पर कर डाली जिसके बाद दूसरे ही दिन विधायक जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए मेरे जन्मदिन एवं बेटे और बहू की शादी की सालगिरह पर रक्तदान का शिविर आयोजित नहीं हो पा रहा था किंतु शासकीय अस्पताल से जब जानकारी मिली कि ब्लड बैंक में मात्र 5 पॉइंट ब्लड बचा है तो तुरंत सभी को सूचित किया गया और 24 पॉइंट ब्लड एकत्रित करते हुए शासकीय अस्पताल को ब्लड की आंशिक पूर्ति कर दी गई है लेकिन जल्द और  ब्लड शासकीय अस्पताल में देना पड़ेगा. इसके अलावा मित्रों के व्यक्तिगत सहयोग से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. सभी रक्त दान दाताओं का आभार विशेष रुप से उनके परिजनों का आभार जिन्होंने इस संक्रमण के बावजूद अपने लोगों को रक्तदान के लिए सहमति प्रदान की.  यहां एक बात और कहना चाहूंगा की कोरोनावायरस कि इन स्थितियों में धनराशि की कहीं कोई कमी नहीं है इसके अलावा सभी विधायकों द्वारा कलेक्टर महोदय को यह कह दिया गया है कि वह विधायक निधि की राशि चाहे जैसे और जहां इस्तेमाल कर सकते हैं समस्या संसाधनों की उपलब्धता की है जैसे कि रेमडिसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन हालांकि आज कल में ऑक्सीजन की समस्या भी हल हो रही है और साथ ही धीरे-धीरे रेमडिसीविर इंजेक्शन की भी उपलब्धता होती जा रही है।

हालांकि भाजपा विधायक भी मान रहें हैं कि जिले में रेमडिसीविर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कमी बनी हुई जिसकी जल्द आपूर्ति की बात भी कही है।

इस कोरोना काल के समय विधायक जायसवाल नके अपने साथियों सहित ब्लड डोनेट किया है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ